मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस “के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ग्राम पंचायतें सशक्त होगी ,तो भारत सशक्त होगा । भारत की मूल पहचान गांव से है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित पंचायती राज संस्थाएं भारतीय लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। उन्होंने सभी पंचायतों के प्रमुखों से अपील की है कि कोरोना महामारी से लड़ने में वह सहयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें।लाक डाउन का पालन करने और स्वच्छता अपनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें और सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में सहभागिता निभाएं, भारत की मूल पहचान गांवों से है।मौर्य ने कहा कि ई -ग्राम स्वराज पोर्टल ,मोबाइल ऐप और स्वामित्व योजना जो लांच की गई है, वह बहुत ही उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में निश्चित रूप से हम सफल होंगे और भारत को मजबूत करने मे भी कामयाब होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व का लोहा आज पूरा विश्व मानता है।जो पंचायतें कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में बेहतर काम कर रही हैं ,उनका मनोबल बढ़ाना अत्यावश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता करके पूरे देश और दुनिया को एक नया संदेश दिया है। इस महामारी के विरुद्ध जंग में हमारी पंचायतों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को अनेक लाभ होंगे। इससे संपत्ति को लेकर होने वाले भ्रम व झगड़े खत्म होंगे।गांवों की सम्पति की मैपिग की जायेगी। इससे गांव के विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। लान्च हुये ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड व उनके कामकाज की पूरी जानकारी होगी ।इसके माध्यम से पारदर्शिता आएगी और परियोजनाओं के काम ही में भी तेजी आएगी। इन योजनाओं से गांव का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ,जैसे योद्धाओ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार जो अध्यादेश लाई है वह सराहनीय है और समायोचित भी है। चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी जोखिम उठाते हुए विपरीत परिस्थितियों में अपना काम कर रहे हैं।चारों ओर उनके काम की सराहना हो रही है, ऐसे में उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाना बहुत जरूरी है।