मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती में जन्में प्रोफेसर संजय द्विवेदी माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) के कुलपति होंगे। पिछले माह के अंतिम सप्ताह में संजय द्विवेदी कुल सचिव नियुक्त हुए थे। द्विवेदी संघ पृष्टभूमि के सबसे युवा दिग्गज विचारक के नाते जाने जाते हैं। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी इस पद पर थे।जैसे ही यह समाचार मिला कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलसचिव और जनसंचार विभाग में प्रोफेसर संजय द्विवेदी को कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लखनऊ, बस्ती, अंबेडकर, वाराणसी, गोरखपुर, मुंबई, रायपुर आदि स्थानों से उनसे जुड़े लोगों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए सोसल मीडिया पर बधाई से पाट दिया।
इसी के साथ ही उन्हें कुलसचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर प्रोफेसर अविनाश वाजपेयी को विश्वविद्यालय को नया कुलसचिव बनाया गया है। आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी इससे पहले के कुलपति थे। उन्होंने कुछ ही दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था। बता दें कि प्रो.संजय द्विवेदी, देश के जाने-माने पत्रकार, संपादक, लेखक, संस्कृतिकर्मी और मीडिया गुरु के रूप में जाने जाते हैं। देश के आधा दर्जन से ज्यादा मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। वह समाचार पत्रों के साथ इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी मुंबई, रायपुर, बिलासपुर और भोपाल में 14 साल सक्रिय पत्रकारिता। बाद में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल में 10 वर्ष मॉस-कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष रहे। संप्रति प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार हैं। एक पत्रिका के कार्यकारी संपादक। राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया के मुद्दों पर निरंतर लिखते रहते हैं। अब तक 25 पुस्तकों का लेखन और संपादन कर चुके हैं। देश के अनेक संगठनों द्वारा मीडिया क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित हो चुके हैं।