गौतमबुद्धनगर 03 सितम्बर, 2020। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने तथा उनकी आय को दोगुनी करने के उद्देश्य से अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। इसी श्रृंखला में भारत सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के दृष्टि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 57772 किसानों को प्रथम किस्त के रूप में 2 हजार रूपये की धनराशि सीधे उनके खातों में भेंजे जाने के उद्देश्य से राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारीगण युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे है। उपनिदेशक कृषि गौतमबुद्धनगर मनवीर सिंह के द्वारा जानकारी देते हुये अवगत कराया गया है कि 57772 लक्षित किसानों के सापेक्ष 53956 किसानांे के खातों में प्रथम किस्त के रूप में 2 हजार रूपये की धनराशि भेंजी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 15439 किसान ऐसे पाये गये जिन कृषकों का नाम आधार के अनुसार मिसमैच पाया गया है, जिसमें से 14207 किसानों का नाम आधार के अनुरूप विभागीय अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर सही कराया जा चुका है। शेष 1232 किसान ऐसे है, जिनका नाम आधार के अनुसार सही होना है।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर इस कार्य को पूर्ण किया जा रहा हैै, ताकि शत्-प्रतिशत लक्षित किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रथम किस्त की धनराशि 2 हजार रूपये उनके खाते में भेंजी जा सकें।
उन्होंने भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की पात्रता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये अवगत कराया है कि अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका हो, मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री हो, प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, 10000 से अधिक पेंशन पाने वाले को या इनके परिवार के लोगों को इस योजना का फायदा नहीं मिलता है। इसके अलावा जो भी किसान है, सभी किसानों को भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त होता है।
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आ रहे सभी किसानों को प्रत्येक वर्ष 3 किस्तों में 2-2 हजार रूपये की धनराशि सीधे उनके खातों मंे पहुचती है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद के 57772 किसानों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।