रवि उपाध्याय/राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली के ताज होटल में पहली रोजा इफ्तार पार्टी दी गयी।राहुल की इस इफ्तार पार्टी में समाजवादी पार्टी से कोई नहीं आया वहीं दूसरी ओर उमर अब्दुल्ला ने भी किनारा कर लिया है।राहुल की इस इफ्तार पार्टी की ओर से 18 पार्टियों को न्योता दिया गया था।
इस पार्टी के पीछे कयास लगाये जा रहे है कि इससे विपक्षी एकता की जमीन तैयार होगी।इससे पहले कांग्रेस की ओर से साल 2015 में सोनिया की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट कर सभी मेहमानों का धन्यवाद दिया।ताज होटल में दी गयी राहुल की इस इफ्तार पार्टी में विपक्षी दलों के कई बड़े दलों के नेताओं ने शिरकत की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल की इस इफ्तार पार्टी में दो पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल भी शामिल हुए।राहुल की इस पार्टी में समाजवादी नेता अखिलेश यादव और उमर अब्दुल्ला ने किनारा किया है।अखिलेश यादव ने कहा था कि मेरा पार्टी में जाना संभव नहीं है हमारी तरफ से प्रतिनिधि जाएंगे।
राहुल ने अपनी इफ्तार पार्टी में टेबल के पास बैठे सीताराम येचुरी और दिनेश त्रिवेदी से पूछा कि आपने पीएम मोदी की फिटनेस वीडियो देखी फिर इस बात पर दोनों जोर से हंसे राहुल ने सीताराम येचुरी से पूछा आपने भी अपनी फिटनेस वीडियो बनायी है।राहुल की इस इफ्तार पार्टी को मुख्तार अब्बास नकवी ने राजनीतिक लाभ के लिए दी गयी पार्टी बताया।राहुल की इस इफ्तार पार्टी में गैरबीजेपी दलों से कई बड़े नाम नहीं पहुँच पाए है।