लखनऊ।राजधानी लखनऊ के सबसे बदनाम हाॅस्पिटल चंदन हाॅस्पिटल एक बार फिर विवादों में है।चंदन हाॅस्पिटल के लिखाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। चंदन हाॅस्पिटल के खिलाफ विभूतिखण्ड थाने में दर्ज हुआ 304ए व 15(3) के तहत मुकदमा। चंदन हाॅस्पिटल के निदेशक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व डाॅक्टर अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
बाराबंकी के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार अस्थाना ने चंदन हाॅस्पिटल के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार अस्थाना की पत्नी विभा अस्थाना की मौत का के मामले में ये आदेश पारित किया गया। आरोप है कि चंदन हाॅस्पिटल की लापरवाही पूवर्क इलाज किये जाने से विभा अस्थाना की मौत हुई थी।
09 फरवरी 2020 को चंदन हाॅस्पिटल में भर्ती हुई थीं विभा अस्थाना जिसके बाद 16 फरवरी को विभा अस्थाना की मौत हो गई थी। परिजनों ने चंदन हाॅस्पिटल के डाक्टरों पर सही से ईलाज ना करने का आरोप लगाया था।
लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट के निर्देश पर विभूतिखण्ड थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। चंदन हाॅस्पिटल पर लगे हैं मेडिकल नेग्लिजेंसी का गंभीर आरोप।
इससे पहले कोरोना संक्रमित मरीजों की सूचनाएं छुपाने के आरोप में डीएम अभिषेक प्रकाश ने गोमतीनगर स्थित चंदन अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था साथ ही अगले आदेशों तक अस्पताल पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।