लालबाबू गौतम। देवरिया जिले में डीएम अमित किशोर देर रात अचानक शहीद बीएसएफ जवान के घर पहुच गये और मृतक जवान की बेटी का कन्यादान किया। इस विवाह समारोह में डीएम की पत्नी भी मौजूद रही और डीएम अमित किशोर ने परिवार सहित नव दम्पति को आशीर्वाद दिया तथा एक पिता का फर्ज निभाया। दरअसल सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मझौलीराज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार बीएसएफ के 88 वीं बटालियन मे तैनात थे…जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 25 अगस्त 2018 एक घटना के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। जिसके बाद मृतक जवान के परिवार की स्थिति बिगड गयी।
शहीद जवान की लड़की शिवानी रावत ने डीएम अमित किशोर को एक भावुक पत्र लिखा जिसमें इस बात का जिक्र किया कि वह सपरिवार उनके घर आकर उनका कन्यादान करें। डीएम को इस पत्र ने लङकी के घर जाने को मजबूर कर दिया।
जिसके बाद डीएम अपनी पत्नी के साथ जवान के घर पहुंच गए और नवदंपत्ति को वह सब कुछ दिया जो एक पिता अपनी बेटी के विदाई के दौरान देता है।जब डीएम अपने परिवार सहित लङकी के घर पहुँचे तो समारोह उत्सव मे बदल गया और देखने के लिए भीड उमड पङी। डीएम अमित किशोर ने कहा कि जिलाधिकारी से एक गरीब को जिस प्रकार की अपेक्षा होती है उसे निभाया है वही लङकी भी डीएम के परिवार को पाकर खुश थी।