![दिल्ली उपमुख्यमंत्री की गैर मौजूदगी में उनके घर पर हमला](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2020/12/manish1--795x385.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गैर मौजूदगी में उनके घर पर आज हुए हमले पर आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कड़ी निंदा की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री की दिल्ली पुलिस के संरक्षण में भाजपा के गुंडों ने उपमुख्यमंत्री की गैर मौजूदगी में उनके घर पर हमला किया। केंद्रीय गृहमंत्री दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के परिवार वालों की हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भाजपा के गुंडों के आने की जानकारी थी और पुलिस ने जानबूझ कर बैरिकेट हटाकर उन्हें गेट तोड़ कर डिप्टी सीएम के घर के अंदर जाने दिया। वहीं, ‘आप’ विधायक आतिशी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के घर पर हुआ हमला यह सत्यापित करता है कि ‘आप’ नेताओं और सीएम अरविंद केजरीवाल पर पूर्व में हुए सभी हमले भी केंद्रीय गृहमंत्री ने करवाए थे। दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में आज एक काला दिन है। दिल्ली वाले सब देख रहे हैं और विधानसभा चुनाव की तरह ही आगामी एमसीडी चुनाव में भी भाजपा को हराएंगे।
पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी पर कई बार हमले हुए और उन हमलों के संबंध में भाजपा की ओर से हमेशा यह बयान आया कि दिल्ली की जनता इनसे नाराज है, इसलिए इस प्रकार के हमले हो रहे हैं। परंतु सही मायने में भारतीय जनता पार्टी की अराजकता इस कदर बढ़ गई है कि एक तरफ तो दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री अपने ही घर में हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है और दूसरी ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में उनके घर पर भाजपा के गुंडों द्वारा हमला किया जाता है और यह हमला ऐसे वक्त में किया जाता है, जब घर में केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में सबसे गंभीर बात यह है कि इस हमले में दिल्ली की पुलिस जो कि दिल्ली के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के अधीन आती है, वह भी शामिल नजर आ रही है। इस घटना को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के बड़े नेता अमित शाह जी जिनका खुद का इतिहास बेहद ही खराब रहा है, आज एक षड्यंत्र के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के परिवार की हत्या कराना चाहते हैं। जिस प्रकार का हमला भाजपा के गुंडों द्वारा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के घर पर किया गया, मुझे लगता है कि इस प्रकार का अराजक रवैया आज तक किसी भी पार्टी के लोगों ने दूसरी पार्टी के नेताओं के प्रति नहीं दिखाया है। इस प्रकार के प्रदर्शन किसी के घर पर नहीं, बल्कि कार्यालय पर किए जाते हैं और यदि घर पर प्रदर्शन किया भी जाए, तो उस स्थिति में किया जाता है, जब संबंधित व्यक्ति अपने घर पर मौजूद हो। दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस की जानकारी में और दिल्ली पुलिस के संरक्षण में इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस को पहले से ही मालूम था कि आज भाजपा के गुंडे उपमुख्यमंत्री के घर पर हमला करने आ रहे हैं। पुलिस ने जानबूझ कर घर के बाहर लगे बैरिकेट्स को हटाया, भाजपा के गुंडों को घर का गेट तोड़ने दिया और घर में घुसकर आतंक मचाने दिया।