
बालीवुड जगत की अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह की कोविड (COVID) रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. कुछ ही दिन पहले रकुलप्रीत सिंह अपने बड़े प्रोजेक्ट ‘मेडे’ की शूटिंग में व्यस्त थी. मंगलवार को दोपहर के वक्त अभिनेत्री ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है और वह खुद को क्वारंटीन कर रही हैं. रकुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजेटिव आया है. मैंने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है. मैं अभी ठीक महसूस कर रही हूं और पूरी तरह अपना ध्यान रख रही हूं तो मैं जल्द ही अपनी शूटिंग शुरू करूंगी. जो भी इस दौरान मुझसे मिले हैं, प्लीज अपनी जांच जरूर करा लें.’ आपको बता दें कि रकुलप्रीत सिंह अपने प्रोजेक्ट ‘मेडे’ की शूटिंग शुरू करने से पहले मालदीप में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं. मेडे के अलावा रकुलप्रीत और भी कई सारी फिल्में करने वाली हैं. जल्द ही आप रकुल को अर्जुन कपूर के साथ एक क्रॉस-बॉर्डर ड्रामा फिल्म में देख सकेंगे. दोनों ही बड़े परदे पर धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे। अपनी आने वाली फिल्म मेडे में अभिनेत्री रकुल अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं.