25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों से एक बार फिर संवाद करेंगे. इस बार पीएम मोदी अवध के किसानों को नए कृषि कानूनों की खूबियां बताएंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ता, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी लेकर घर-घर जाएंगे. बता दें 25 दिसंबर के दिन अटल बिहारी बाजपाई का जन्मदिन भी होता है.
उत्तर प्रदेश में ढाई हजार किसानों के चौपाल के साथ जुड़ेंगे
पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में ढाई हजार किसानों के चौपाल के साथ जुड़ेंगे. इस दिन पूरे प्रदेश में ढाई हजार से भी ज्यादा जगहों से किसानों से संपर्क का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
अब तक का सबसे बड़ा मेगा कार्यक्रम
यह अभियान किसानों को पीएम मोदी से जोड़ने का उत्तर प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा मेगा कार्यक्रम होगा। अवध में ये कार्यक्रम 377 जगह पर होगा जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में ढाई हजार से भी ज्यादा जगहों पर आयोजित होगा।
किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त
इस दिन पीएम मोदी, किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अवध के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे. यूपी के हर जिले में किसान संवाद का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर हैं. इस आयोजन के द्वारा कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।