उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अनय सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के घर बेटियां पैदा होने पर सरकार ने 25 हजार रूपए फिक्सड डिपॉजिट का लाभ दिया जाएगा। जिनके घर में पैदा होने वाली दो बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन इस सुविधा का लाभ सिर्फ उन श्रमिकों को मिल सकेगा जो कल्याण बोर्ड पर एक साल से पंजीकृत है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चला रखी है। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों को तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद देने के साथ घर में बेटी की किलकारी गुंजने पर 25 हजार रूपए की एफडी यानी फिक्सड डिपॉजिट का लाभ देने के लिए बालिका आशीर्वाद योजना का शुभारम्भ किया है। जिसमें योजना का लाभ लेने वाले श्रमिकों द्वारा एक वर्ष पहले अंशदान जमा किया गया हो।
उन्होंने बताया कि जिसमें पात्रों को परिवार में जन्मी पहली बालिका को लाभ मिलेगा, इसके बाद दूसरी को तभी मिलेगा जब दोनो सन्तानें बालिका हों। यदि प्रथम व दूसरे प्रसव में एक से ज्यादा बालिकाएं पैदा होती है तो इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि गोद ली गई बेटियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।
बागपत जनपद में उत्तर प्रदेश भवन एवं अनय सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 48 हजार से ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण है, जो अलग-अलग कामधंधों में जुड़े हुए हैं लेकिन अभी तक सिर्फ 14 हजार श्रमिकों ने ही अंशदान जमा किया है। जिनका पंजीकरण का नवीनीकरण किया जा चुका है।