आज दिनांक 25 12 2020 को महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में श्री रमाकांत निषाद अध्यक्ष मत्स्य विकास निगम उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विवेक प्रताप सिंह प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष द्वारा की गयी।
प्रभारी अध्यक्ष द्वारा कृषि बिल से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी किसानों को दी गयी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री रमाकांत निषाद द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं कृषि बिल और उनसे होने वाले किसानों को फायदे के बारे में जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी का किसानों को संबोधन का सीधा प्रसारण कराया गया ।
कार्यक्रम में मंच संचालन का का कार्य डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय द्वारा किया गया कार्यक्रम में गौरव सिंह, शुभम पांडे, जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह, मधुसूदन सिंह, बबलू पांडे ग्राम प्रधान चौक माफी दिनेश निषाद, सतई प्रसाद सहित 200 से अधिक कृषकों ने प्रतिभाग किया।