आज अमेठी की सांसद व वस्त्र एवं महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5: 5 लाख का चेक दिया। मंत्री के आह्वान पर मंच पर डीएम-एसपी आए। 7 जनवरी को ग्रामीणों की समस्या निस्तारण को हलियापुर में कैंप लगेंगे। स्मृति ने की गोबर से लट्ठ बनाने की पहल पर सीडीओ अतुल वत्स की सराहना की। हलियापुर में स्वयं सहायता समूह के वर्कशेड का स्मृति ईरानी ने शुभारंभ किया।
बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं अमेठी सांसद आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। उन्होंने आज पहले ही दिन कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला।
“स्मृति ने कहा कि 2014 का वह दंगल मैं आज भी भूल नहीं पाऊंगी जब गांव-गांव, पार्क-पार्क जनता से मिलने के बाद अमेठी का सच उजागर हुआ, कि वर्षों से जिस परिवार ने अमेठी की पुण्य भूमि से अपनी राजनीति को सींचा उस परिवार ने अमेठी की जनता को विकास से जानबूझकर दूर रखा।विकास की दृष्टि से अमेठी की जनता का तिरस्कार किया, ताकि वह सोने के महलों में रह सकें।”