पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर जिला प्रशासन ने सुशासन मेला, गोष्टी एवं प्रदर्शनी का सभी ब्लॉकों में आयोजन किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ मौजूद रहे. उन्होंने किसानों से बात करते हुए कहा कि अनुदान आधारित कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कृषि विशेषज्ञों के सुझाव पर जापान व इजराइल की कृषि तकनीकों को लागू कर कृषि उत्पादन बढ़ाने की दशा में उल्लेखनीय कार्य किया है.
मंत्री ने कहा कि कृषि व मत्स्य क्षेत्र की तकनीक सहयोग से उत्पादन बढ़ाने को स्थानीय स्तर पर उत्पादन विक्रय से किसानों की आमदनी बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. वही प्रभारी मंत्री ने किसानो से अपील की कि वह भ्रमित करने वालों से कदापि भ्रमित ना हो और प्रधानमंत्री कभी भी किसानों का अहित नहीं होने देंगे।
प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी किसानों को बताया कि चार लाख 49 हजार किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि आज भेज दी गई है. सरकार जो भी कदम उठा रही है किसानों के हित में उठा रही है. प्रभारी मंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 में हमारी सरकार आई तब से MSP डेढ़ गुना ज्यादा बढ़ाया गया है.
प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश में नौटंकी करने आए थे और झूठ बोलकर नौटंकी करके चले गए. प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल से 5 सवाल पूछा था उन्होंने पांचो सवालों का जवाब नहीं दिया। वहीं कुछ लोग दिल्ली से आए और उत्तर प्रदेश में अपनी नौटंकी फैलाई और नौटंकी फैला कर चले गए वहीं प्रभारी मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की तो बात ही ना करें क्योंकि उनके पार्टी में लोकतंत्र नाम की कोई चीज है ही नहीं।