उत्तर प्रदेश में गोरखपुर नेपाल बॉर्डर पर स्थित मदरसों को लेकर खुफिया विभाग को अलर्ट किया गया है। गोरखपुर नेपाल बॉर्डर पर संचालित 300 से भी ज्यादा मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि ये मदरसे अचानक अस्तित्व में आए हैं। इनके आय के स्रोत का भी कुछ पता नहीं है। पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसियां मिलकर इनपुट जुटा रही हैं।
आशंका है कि इन मदरसों का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी ताकतें कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि 300 मदरसों को खोला गया है जबकि इतने स्टूडेंट भी नहीं है. इतने मदरसे क्यों खोले गए कहीं इन मदरसों का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी ताकतों की मदद के लिए तो नहीं किया जा रहा है जिसका खुफिया एजेंसी और पुलिस पता लगा रही है.