रिपोर्ट – विवेक राजपूत झाँसी
पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में शामिल झांसी जनपद में भी यह ड्राई रन शुरू हो चुका है।
आज पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में शामिल झांसी जनपद में भी यह ड्राई रन शुरू हो चुका है। यह टीकाकरण का ड्राई रन प्रारंभ किया गया।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज में की। उन्होंने बताया कि झांसी में 3 शहरी व तीन देहात के अस्पतालों में यह टीकाकरण का ड्राई रन प्रारंभ किया गया है। सरकार द्वारा यह तैयारी महत्वपूर्ण है। मेडिकल कॉलेज के कोविंड् 19 नोडल अधिकारी डॉक्टर विमल आर्या ने बताया कि हम सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी एक कंपनी की वैक्सीन को इस्तेमाल करेंगे।