रिपोर्ट- जितेंद्र सोनी
जालौन में अवैध कब्जाधारियों की तानाशाही का मामला सामने आया है। दरअसल 175 गरीब पट्टाधारी किसानों की जमीनों पर 12 वर्षो से दबंगो ने कब्जा कर रखा है।
2008 में जिलाधिकारी ने 175 दलित किसानों को भूमि के पट्टे दिए थे। 2008 से अभी तक किसानों को अपनी जमीन नहीं मिली।
आज सभी किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन दिया। जमीन वापस न मिलने पर किसानों ने भूंख हड़ताल की धमकी दी। ये मामला जालौन के उरई तहसील के ग्राम डकोर का है।