यज्ञ चतुर्वेदी
गोण्डा पहुँचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वेब सीरीज तांडव के विवाद में कूदे पड़े. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तांडव वेब सीरीज का समर्थन किया। तांडव सीरीज को लेकर किये गए प्रश्न पर अखिलेश यादव ने कहा कि सच बोलोगे तो आप पर मुकदमे दर्ज होंगें. पुलिस वाले आपको ढूंढेगें. उन्होंने कहा सरकार तांडव का तांडव इसलिए कर रही है कि उसे किसानों को जबाब न देना पड़े, नौजवानों के रोजगार का जबाब न देना पड़ जाए. इसलिए इस कार्यक्रम में उलझा कर सरकार रखना चाहती है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या धाम में श्री राममंदिर निर्माण के लिये समर्पण निधि अभियान को भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर किसान आंदोलन व अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये समूचे राष्ट्र मे चलाने का आरोप लगाया हैं। उन्होनें चंदे पर सवाल उठाते हुये कहा कि राममंदिर के नाम पर बार बार चंदा वसूला जा रहा हैं. ये कितनी बार चंदा लेंगे अखिलेश यादव ने कहा कि राम सबके हैं और वे पूरे परिवार संग श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या जायेंगे।
अखिलेश ने वैक्सीनेशन पर विवादित बयान देते हुये कहा कि भाजपा को बहुत जल्दी हैं तो पहले उनके सब लोग वैक्सीन लगवा लें एक साल बाद हम समाजवादी लोग सबको फ्री लगवायेंगे। उन्होंने किसान आंदोलन की वकालत करते हुए कहा कि केंद्र को कृषि कानून वापस लेना चाहिए इसके लिये सबसे बेहतर दिन 26 जनवरी होगा। बता दें कि अखिलेश यादव गोण्डा के बल्लीपुर में सपा के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता कर रहे थे।