मोबाइल से ऑनलाइन क्लास एक मजबूरी है, लेकिन लंबे समय तक इसका इस्तेमाल घातक हो सकता है अगर इसे चार्ज करने पर लगाया जाए। सतना में आठवीं कक्षा का एक छात्र मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल फट गया। छात्र का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना लाया गया, जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सतना जिले की नागौर तहसील के चडकुइया गांव की है. 15 वर्षीय रामप्रकाश के पिता भानुप्रसाद भदौरिया एक निजी स्कूल में कक्षा 8 के छात्र हैं। गुरुवार दोपहर वह स्कूल की ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहा था। इस दौरान मोबाइल भी चार्ज पर था। इसी दौरान मोबाइल फट गया। इससे छात्र का मुंह और नाक का हिस्सा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। परिजन नागोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे सतना जिला अस्पताल भेजा गया। हालत इतनी गंभीर थी कि बाद में उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि छात्र का मुंह और नाक पूरी तरह से क्षत-विक्षत है।
भानुप्रसाद ने बताया कि उनका बेटा रोजाना ऑनलाइन क्लास अटेंड करता है. गुरुवार की दोपहर भी वह घर पर ही पढ़ रहा था। तभी तेज धमाके की आवाज आई। परिवार के सभी सदस्य जब उसके कमरे की ओर भागे तो वह बेहोश पड़ा हुआ था। नागोड को सतना और फिर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। नाक और मुंह पूरी तरह से कटे-फटे हैं।