नीरज कुमार / बरेली में थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए, स्मैक व चरस समेत एक महिला को धर दबोचा। मुखबिर की सूचना पर मिली इस कामयाबी के दौरान बड़ी मात्रा में चरस व स्मैक समेत करीब 25 लाख 56 हज़ार रुपये भी बरामद किये। पुलिस ने महिला के पास से 425 ग्राम स्मैक व 513 ग्राम चरस बरामद की। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत करीब 56 लाख रूपये बताई जा रही है। साथ ही महिला के पास से 25 लाख 56 हज़ार रुपये भी बरामद किये गए। आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अपने दो पुत्रों विकास व आकाश समेत पुत्री की मदद से वो इस काले कारोबार को चला रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना बारादरी प्रभारी ने बताया कि कामयाबी मुखबिर ने सूचना के आधार पर हाथ लगी। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर धावा बोला गया। जहाँ तख्त पर बैठे करीब महिला समेत 4 लोग खुलेआम स्मैक व चरस की बिक्री कर रहे थे। इस दौरान 3 लोग भागने में कामयाब रहे, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ जारी है, जिससे अभी और भी सच्चाई आगे आएंगी।