– समाज कल्याण मंत्री और आधार के अधिकारियों की लखनऊ में हुई बैठक
– चरणबद्ध तरीक़े से स्कूलों/कॉलेज में लागू होगी योजना
– योजना में पारदर्शिता लाने में कारगर होगी योजना
छात्रवृत्ति योजनाओं में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार की सम्भावना को समाप्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया लिया है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया स्कूल/कालेजों में जल्द शुरू करेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और आधार के अधिकारियों की बैठक गुरुवार को लखनऊ में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीक़े से किया जाएगा।
उपस्थिति का मानक पूरा होने पर ही मिलेगी छात्रवृत्ति
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि भारत सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति का जो मानक निर्धारित किया है, उसका पालन किया जाएगा। आधार बेस बायोमेट्रिक उपस्थिति को लागू होने के बाद भारत सरकार के मानक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को आसानी से छात्रवृत्ति मिल सकेगी। इसको चरणबद्ध तरीक़े से प्रदेश भर के स्कूलों/कालेज़ों में लागू किया जाएगा। इस प्रणाली के बाद जहां विद्यार्थियों को सुगमता से छात्रवृत्ति मिल सकेगी वहीं भ्रष्टाचार की सम्भावनाओं पर भी लगाम लग सकेगी। बैठक में आधार की तरफ़ से उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह, उपमहानिदेशक मुख्यालय नई दिल्ली से विदुषी चतुर्वेदी, निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ नील जैन, प्रबंधक श्रीट्रोन एपी पवार, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण आर॰के॰ सिंह, सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्रा, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी शिवम सागर उपस्थित रहे।