लखनऊ: 02 अगस्त 02 अगस्त, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की पत्नी श्रीमती रसूलन बीबी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आज यहां जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रीमती रसूलन बीबी वीर नारी थीं। उनके पति शहीद अब्दुल हमीद ने सन् 1965 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया था, जिसके लिए उन्हें मरणोपरान्त देश के सर्वाेच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि शहीद अब्दुल हमीद जनपद गाजीपुर के निवासी थे।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार श्रीमती रसूलन बीबी के परिवार के साथ है।मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को स्व0 श्रीमती रसूलन बीबी के अंतिम संस्कार में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
बरुण कुमार पांडेय
वहीं गाजीपुर जिले के रहने वाले बीजेपी नेता और केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य बरुण कुमार पांडे ने कहा की वीर अब्दुल हमीद ने हमारे जिले का नाम रोशन किया था , उन्होंने वीर अब्दुल हमीद की पत्नी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा 1965 युद्ध में शहीद अब्दुल हमीद जी ने देश के साथ-साथ अपने ग़ाज़ीपुर जिले का भी नाम रोशन किया, और देश की खातिर आखिरी सांस तक लड़ते रहे. ऐसे साहसी एवं महान व्यक्तित्व वीर की वीरांगना जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ समर्पित किया को सादर नमन।