विवेक राजपूत झाँसी,। झाँसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण अभ्युदय योजना के तहत आज पुलिस अधीक्षक नगर ने परीक्षार्थियों को क्लास रूम में पढ़ाया। पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी ने राजकीय इंटर कॉलेज के क्लास रूम में पहुंचकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को इकोलॉजी और पर्यावरण विषय पर ज्ञान दिया। पुलिस की वर्दी में शिक्षक बने एसपी सिटी ने बताया कि यह योजना बेहद सराहनीय है। इससे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बिना किसी पैसे के बेहतर मदद मिल रही है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल योजना के तहत आईएएस-आईपीएस परीक्षाओं की तैयारी के लिए 263 छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आ रहे हैं। योजना के तहत पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।