अवैध शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग का चला चाबुक, सैकड़ो लीटर लहन नस्ट

नैमिष शुक्ला।यूपी के सीतापुर जनपद में बिसवां कोतवाली क्षेत्र  कें उद्योग धंधे के रूप में अवैध शराब का कारोबार करने वाले  लोगों पर आबकारी विभाग का चला चाबुक सैकड़ो लीटर लहन नस्ट किया गया। बिसवां नगर क्षेत्र के मोहल्ला अमर नगर से जुड़ा हुआ ग्राम हुलास पुरवा मजरा जनुवा मे आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वालो के  घर पर छापामारी कर के लगभग 500 किलो लहन और 100 किलो सीरा साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब मौके पर बरामद की गई।कई घरों में छापेमारी करने के बाद तमाम घरों के लोग अपना घर छोड़ करके फरार हो गए और घर में एक बच्चा भी नहीं मिला। जहां पर लहन सीरा आदि शराब बनाने मे प्रयोग करने वाले सामान के साथ शराब बनाने वाली भट्टियां और उपकरण आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पक़डा।

ग्राम हुलास पुरवा मे रामदेवी पत्नी राजेंद्र ,सावित्री पत्नी गुरुप्रसाद, सुमित पुत्र गुरु प्रसाद , मौके पर शराब बेचते पकडे गये तथा  लहन सीरा आदि शराब बनाने में प्रयोग होने वाले सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ।

छापामारी करने वाले दल में आबकारी विभाग के विसवा क्षेत्र के इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव महमूदाबाद क्षेत्र के इंस्पेक्टर आनंद प्रताप सिंह अभियोजन विभाग के इंस्पेक्टर रेनू अपने दल बल के साथ छापेमारी की गई इसी के साथ आबकारी विभाग के इस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व बिसवां कोतवाली क्षेत्र के टांडा क्षेत्र में ग्राम सिंघ पुरवा ने छापेमारी की गई वहां पर ताजी और गरम 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और बड़ी संख्या में दहन आदि के उपकरण पकड़ करके  नष्ट किए गए साथ ही दो लोग शांति पत्नी साधु राम शोभा पत्नी चौकीदार बैजनाथ को मौके पर 30 लीटर अवैध शराब पकडी गयी है।

 

News Reporter
error: Content is protected !!