तृप्ति रावत/ संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ फिल्म को लेकर गैंगस्टर अबू सलेम ने फिल्म के मेकर्स राज हिरानी और विधू चोपड़ा को कानून नोटिस भेजा है। फिल्म में कुछ सीन को लेकर अबू सलेम ने गलत जानकारी दिखाने का आरोप लगाया है। इस के तहत फिल्म के मेकर्स से माफी की मांग की गई है।
नोटिस में लिखा है कि अगर मेकर्स ने 15 दिन में माफीनामा पब्लिश नहीं किया तो, अबू सलेम की तरफ से उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। अबू ने फिल्म के उस सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें रणबीर कपूर ये कहते हैं कि उन्हें हथियारों की सप्लाई सलेम से जुड़े लोग करते थे।
सलेम का कहना है कि वो या उसके साथी इस तरीके के हथियार-बारूद की सप्लाई नही करते हैं। इस मामले में वो खुद को निर्दोष साबित करने के लिए केस लड़ रहें हैं। फिल्म के एक सीन में भी सलेम को कार के अंदर बैठे दिखाया गया है।
बता दें कि ‘संजू’ 2018 की अब तक की सबसे बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। मूवी ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री की है। फिल्म में संजय दत्त के किरदार को रणबीर कपूर ने निभाया है। ये रणबीर कपूर की पहली फिल्म है जिसने इतना सक्सेसफुल बिजनेस किया है। मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब पसंद किया. संजू बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था।
संजय दत्त की भूमिका निभाने वाले रणबीर अपनी कहानी बताते हुए कहते हैं कि उन्होंने हथियारों की डिलीवरी अपने घर पर ली थी। संजय दत्त के लिए यह मामला फिर मुसीबत बन सकता है। क्योंकि मुंबई बम धमाकों के मामले में बरी हो चुके संजय दोबारा फंसना नहीं चाहते होंगे।