योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए देश में सबसे सुरक्षित राज्य बन गया है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 21 बड़े राज्यों के मुकाबले यूपी में महिला अपराध के आंकड़े सबसे कम हैं. राष्ट्रीय औसत के मुकाबले भी उत्तर प्रदेश में महिला अपराध के मामले कम हैं.
महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में 2019 में देश का कुल औसत 62.4 फीसदी दर्ज किया गया जबकि उत्तर प्रदेश में 55.4 रहा. देश के दूसरे बड़े राज्यों पर गौर करें तो 2019 में महाराष्ट्र में महिलाओं के प्रति अपराध का औसत 63.1, पश्चिम बंगाल में 64.0, मध्य प्रदेश में 69.0,राजस्थान में 110.4 और केरल जैसे छोटे राज्य में यह औसत 62.7 रहा.
बेटियों के गुनाहगारों पर उत्तर प्रदेश सरकार कहर बनकर टूट रही है. बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों को योगी सरकार किसी भी तरह की ढील देने को तैयार नहीं है. रेप के मामलों में पांच अपराधियों को फांसी के तख्ते पर पहुंचाने के साथ योगी सरकार ने 193 मामलों में आजीवन कारावास की सजा दिलायी है. बहराल देखना यह होगा कि यूपी की योगी सरकार यूपी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए और किस तरह पुख्ता इंतज़ाम करेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी।