आकाश रंजन: आज अभिनेता सोनू सूद के अलावा एक्टिविस्ट हर्ष मंदर के भी दिल्ली स्तिथ घर पर ईडी का छापा। अधिकारियों ने बीते बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े छह स्थानों की तलाशी ली थी, जिसमें जुहू में उनके घर पर स्थित उनके चैरिटी के कार्यालय भी शामिल हैं। कल देर रात समाप्त हुए उनके कार्यालयों पर छापेमारी के बाद आयकर अधिकारी आज सुबह मुंबई में अभिनेता सोनू सूद के घर पहुंचे।
बताया जा रहा ही कि सोनू सूद के लखनऊ की एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ हुए प्रॉपर्टी सौदे की जांच के सिलसले में छापे मारी कर रहे है।
आज सुबह 16 सितंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने हर्ष मंदर की अध्यक्षता में सेंटर ऑफ इक्विटी स्टडीज (सीईएस) दिल्ली के कार्यालयों पर छापे मारे। उन्होंने वसंत कुंज में उनके निजी घर पर भी छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी अभी जारी है। मंदर वर्तमान में बर्लिन, जर्मनी में रॉबर्ट बॉश अकादमी के निमंत्रण पर प्रतिष्ठित रिचर्ड वॉन वीज़सैकर फैलोशिप में शामिल होने के लिए आज सुबह जर्मनी के लिए रवाना हो चुके हैं।
विपक्षी राजनेताओं ने 48 वर्षीय अभिनेता के साथ हो रही छापे मारी के खिलाफ केंद्र सरकार पर गन्दी राजनीती करने का आरोप लगाया था। मालूम हो कि जनता ने सोनू सूद को कोविड संकट के दौरान उन्हें प्रवासियों के मसीहा का टैग दिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अभिनेता की मुलाकात के कुछ दिनों बाद छापे मारे गए हैं, जिन्होंने उन्हें स्कूली छात्रों के लिए देश का मेंटर्स कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था।
सोनू सूद ने हमेशा कहा है कि उनके दान का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।