निकिता सिंह: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में देर रात से ही तेज बारिश हो रही है। दिल्ली से सटे नोएडा में काले घने बादलों की वजह से सुबह अंधेरा छाया रहा जिसकी वजह से लोगों को गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
आईएमडी के अनुसार, शनिवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम दर्जे की बारिश होगी। शाम व रात के समय कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है, लेकिन आज दिन भर मौसम ठंडा रहेगा। 12 सितंबर को भी मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद 13 सितंबर से बारिश हल्की हो जाएगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट डायवर्ट
भारी बारिश के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जलभराव हो गया है। इसकी वजह से कई फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया है।