आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं गुजरात की प्रभारी आतिशी ने कहा कि ‘आप’ के गुजरात में स्थानीय नगर निगम एवं पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और आज भाजपा ने पुलिस भेज कर हमारी रैली को रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने कल गुजरात में स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और आज 503 प्रत्याशियों की घोषणा करने के तुरंत बाद ही हमारी रैली की अनुमति को रद कर दी। वहीं, गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर डंडे बरसाए, उनके साथ धक्का मुक्की की, लेकिन हमारे कार्यकर्ता वहां पर मजबूती के साथ डटे रहे और आखिर में पुलिस को रैली की अनुमति देनी पड़ी।
आम आदमी पार्टी के विधायक एवं गुजरात की प्रभारी आतिशी ने एक बयान जारी कर कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने गुजरात में स्थानीय नगर निगम चुनाव एवं पंचायत चुनाव को लेकर के 503 प्रत्याशियों की घोषणा की है। जैसे ही हमने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की उसके 2 घंटे के अंदर ही अहमदाबाद स्थित नारणपुरा वार्ड में आयोजित हमारी रैली की दी गई अनुमति को स्थानीय प्रशासन ने रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात में एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभर कर सामने आ रही है। गुजरात की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी इतने दिनों से इसलिए शासन कर रही है, क्योंकि उसके विपक्ष में कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं रह गई है। कांग्रेस, बीजेपी की गोंद में बैठती है, भाजपा की धमकियों से डर जाती है, उससे पैसा लेती है और यही वजह है कि कांग्रेस ने भाजपा का कभी भी मजबूती से विरोध नहीं किया।
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि जैसे ही आम आदमी पार्टी ने घोषणा किया कि हम गुजरात में स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव लड़ेंगे। हमने कल एक प्रेस कांफ्रेंस करके गुजरात में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उसके बाद से भाजपा शासित गुजरात सरकार की बौखलाहट देखने को मिल रही है। उन्होंने इसके तुरंत बाद हमारी रैलियां रद्द करने की कोशिश की। वहां पर पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर डंडे भी चलाएं, उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें धक्के देकर के बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन आम आदमी पार्टी वहां पर मजबूती से डटी रही और अंत में पुलिस को रैली की परमिशन देनी पड़ी थी। इतने विरोध के बाद आखिर में हमारी रैली हुई। इस रैली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही जोश में थे। आने वाले समय में आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को घर-घर लेकर जाएगी।