समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं। जिनका बॉलीवुड से विशेष संबंध है। उन्होंने लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की है। जिन्होंने 2003 की फिल्म गंगाजल में अभिनेता अजय देवगन के साथ काम किया है। समीर की भाभी फिल्म निर्माता हृदय बनर्जी हैं। जिनके पति अर्घा बनर्जी एक रचनात्मक निर्देशक और निर्माता हैं। एक आईआरएस अधिकारी के रूप में, समीर वानखेड़े की पहली पोस्टिंग मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारी के रूप में हुई थी। 2008-2020 तक समीर वानखेड़े ने एयर इंटेलिजेंस यूनिट के डिप्टी कमिश्नर और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अतिरिक्त एसपी के रूप में काम किया।
पिछले 20 सालो में समीर के करियर को देखे तो साफ़ पता चलता हैं कि बॉलीवुड को सीधे तौर पे ये टारगेट करते हैं। चाहे वह कॉस्टम के अफसर हो या इनकम टैक्स अफसर या DRI या NCB के जोनल निदेशक। इसी से अनुमान लगाना आसान है कि समीर शाहरुख़ खान के मामले में पूर्वाग्रह से ग्रसित हो के काम कर रहे है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि शाहरुख़ से समीर की यह पहली टक्कर हो। इससे पहले समीर ने शाहरुख़ को 2011 में कस्टम अधिकारी के रूप में मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था। शाहरुख़ पर समीर ने आरोप लगाया कि उन्होंने कस्टम नियमो का तोडा हैं। घंटो उनकी बैग की तलाशी हुई फिर 1.50 लाख रूपये का फाइन लेने के बाद शाहरुख़ को जाने दिया गया।
समीर ने किस किस बॉलीवुड स्टार के नाम में किया हैं दम ?
कथित तौर पर उन्हें कई मशहूर हस्तियों को कस्टम क्लीयरेंस नहीं देने के लिए जाना जाता है। आईआरएस अधिकारी के रूप में, समीर वानखेड़े ने करों का भुगतान न करने के लिए 2,000 से अधिक हस्तियों को बुक किया है। शाहरुख़ के साथ तो पुराना नाता तो हैं ही इसके अलावा भी और कई हैं। रणबीर कपूर पर 60 हज़ार का पेनल्टी ठोका जब वह गलती से एयरपोर्ट कर्मचारी वाले रस्ते से निकलने की कोशिश कर रहे थे। अपने हाई-प्रोफाइल करियर के दौरान, वानखेड़े ने गायक मीका सिंह को 2013 में विदेशी मुद्रा के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ा था। शीर्ष पुलिस ने अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय और राम गोपाल वर्मा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर भी छापा मारा है। 2011 में क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी जो सोने से बनी थी, को भी कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद ही मुंबई हवाई अड्डे से रिलीज़ किया गया था।
इसके अलावा समीर ने अनुराग कश्यप, महेश भट्ट, बिपाशा बासु समेत कई कलाकारों को टारगेट कर चुके हैं। समीर जब कस्टम में थे तभी से ड्रग्स के धंधे के पीछे पड़े हुए हैं। एक बार समीर ने अपने ऊपर के अधिकारियो को बताया कि उन्हें कुछ लोगो से धमकियां मिल रही हैं। पिछली सरकार के दौरान बॉलीवुड के लोगो ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में शिकयात भी कि है की समीर जान मुझ कर बॉलीवुड स्टार्स को परेशान करते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात ही कि समीर उनलोगो को टारगेट करते हैं जो नशे के चंगुल में फसे हुए हैं और उन लोगो पर नहीं जो नशे के कारोबार चलाते हैं। इतना बड़ा अधिकारी आखिर बड़ी मछली पे डोरे कभी कियोँ नहीं डालता ? क्या समीर किसी प्रोपेगंडा मशीनरी से जुड़ा हैं ? सवाल तो कई हैं जो पूछी जाएंगी।