वेब सीरीज आश्रम-3 के फिल्मांकन के दौरान भोपाल में हुए विवाद को देखते हुए अब शिवराज सरकार शूटिंग से पहले सरकार की अनुमति लेनी होगी.
भोपाल: वेब सीरीज आश्रम-3 के फिल्मांकन के दौरान भोपाल में हुए विवाद को देखते हुए अब शिवराज सरकार शूटिंग से पहले सरकार की अनुमति लेनी होगी. प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर गृह विभाग ने गाइडलाइन तैयार कर ली है, और इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब स्थानीय स्तर पर कलेक्टर की अनुमति के बाद ही फिल्मों की शूटिंग की जा सकेगी.
बता दें कि गृहमंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि फिल्मों की शूटिंग को लेकर गृह विभाग ने गाइडलाइन तैयार कर ली है. इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा |
वेबसीरीज के बाद हुआ था बवाल
गौरतलब है कि भोपाल में वेबसीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसको लेकर गृहमंत्री ने भी कहा था कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माए ही क्यों जाते हैं. उन्होंने आश्रम नाम पर भी आपत्ति जताते हुए इस पर विचार करने की बात कही थी. इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्याही भी फेंक दी थी|