महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी पीपीगंज गोरखपुर द्वारा प्रवासी मजदूरों को “गरीब कल्याण रोजगार अभियान” के अंतर्गत जीविकोपार्जन हेतु समेकित कृषि प्रणाली विषय पर दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह तथा पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप में दीप जलाकर किया । कार्यक्रम में प्रवासी श्रमिकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर आरपी सिंह ने कृषकों को समेकित कृषि प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील सिंह द्वारा किसानों को पशुओं में रोग एवं पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पशुपालन वैज्ञानिक डॉ विवेक प्रताप सिंह ने समेकित कृषि प्रणाली के अंतर्गत कृषि एवं पशुपालन के विभिन्न पहलुओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई डॉ सिंह द्वारा प्रशिक्षण में समेकित कृषि प्रणाली के अंतर्गत बकरी पालन मछली पालन एवं छोटे-छोटे व्यवसाय द्वारा कैसे वर्ष भर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। डॉ सिंह द्वारा बताया गया कि कैसे कम जगह कम लागत में अधिक फायदा बकरी पालन से प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने बकरी पालन में आने वाली चुनौतियों और बकरी पालन हेतु आवश्यक जानकारियों के साथ अपने वातावरण अपने जलवायु के आधार पर बकरी के नस्लों का चुनाव मांस उत्पादन या दूध एवं मांस दोनों के लिए कैसे करें । प्रसार वैज्ञानिक डॉ राहुल सिंह द्वारा किसानों को मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उनके द्वारा बताया गया की संगठित होकर एक समूह में काम करें जिससे उनको अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। प्रशिक्षण में डॉ अवनीश सिंह ने प्रवासी मजदूरों को फसल चक्र का महत्व, फसल उत्पादन, समेकित फसल प्रबंधन आदि विषय पर विस्तृत जानकारी प्रवासियों को दी । डॉक्टर संदीप प्रकाश उपाध्याय द्वारा मृदा जांच एवं उपयोगिता के बारे में कृषकों को बताया गया। कार्यक्रम में डॉ अजीत श्रीवास्तव वैज्ञानिक उद्यान श्री जितेंद्र सिंह श्री गौरव सिंह श्री आशीष कुमार सिंह के साथ-साथ चरगवां, पिपराइच, पाली, भटहट, जंगल कौड़िया और कैंपियरगंज के 55 प्रवासी मजदूरों ने प्रतिभाग किया ।