मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गुरुवार को सुबह भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विमान जिले के मनकाबाग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान का पायलट सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद विमान में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि विमान ने आज सुबह ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी।
बता दें खेत में विमान गिरने के बाद वह ज़मीन में धंस गया। यहां देखने वालों की भीड़ लग गई। हालांकि पायलट खेतों में गिरा और पूरी तरह सुरक्षित है। एयरफोर्स ने ट्वीट करके बताया है कि हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है।