देवरिया जिले के भेवली गांव में सड़क किनारे ग्राम सभा की भूमि पर अवैध तरीके से बनाए जा रहे बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मंदिर को एसडीएम के आदेश पर जमींनदोज कर दिया गया। इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने से रोकने पर कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठी भांजकर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटवा दिया।
लार थाना क्षेत्र रेवली, तिलौली, लार रोड मार्ग पर भेवली गांव में ग्राम सभा की भूमि पर कुछ युवकों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए ऊंचा चबूतरा और सीढ़ी निर्माण कार्य करा लिया था। छत और प्रतिमा लगाना शेष रह गया था। अवैध तरीके से मूर्ति लगाने से रोकने के लिए गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने आवेदन देकर गुहार लगाई थी।
सोमवार को उपजिलाधिकारी सलेमपुर ओमप्रकाश बरनवाल ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अवैध निर्माण कार्य तुड़वा दिया। प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में कुछ महिलाएं चबूतरे पर बैठ गईं। महिला कांस्टेबल ने उन्हें हटाया। इसी दौरान उग्र हुए कुछ लोग पथराव करने लगे। सीओ को भी ईंट लग गई। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को तितर-बितर किया। साथ ही कुछ महिलाओं सहित आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। जेसीबी से अतिक्रमण हटवा दिया।