कृष्ण कुमार
मध्यप्रदेश में अचानक सैकड़ों की संख्या में कौवों के मरे पाए जाने के बाद लगभग सभी प्रदेशों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है । जिसको लेकर सरकार तमाम तरह के उपाय कर रही है। इसी के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी बर्ड फ्लू जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए शासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
सभी जिलों में यह निर्देश दिया जा चुका है कि इस पर विशेष निगाह रखी जाए और जहां भी इस तरह की कोई स्थिति दिखाई पड़े तत्काल उसको जांच के लिए सैंपल भेज कर और आवश्यक कदम उठाए जाएं। लेकिन जिलों में इसका कहीं कोई खास असर नहीं देखने को मिल रहा है। जिसकी बानगी अमेठी जिले में देखने को मिली।
जी हां आपको बता दें कि अमेठी जनपद एवं तहसील क्षेत्र के संग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत सरैया कनू ग्राम सभा के कैटी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव वालों ने गांव के बाहर थोड़ी ही दूर पर लगभग आधा दर्जन मृत कौवों को देखा। एक साथ पांच मृत हुए कौवों के मिलने के बाद कैटी गांव ही नहीं बल्कि आसपास के तमाम गांव में लोग दहशत में आ गए हैं। कहीं ना कहीं लोगों को यह लग रहा है की इससे बर्ड फ्लू जैसी गंभीर बीमारी होने का संकेत है।
जैसे ही ग्रामीणों ने मृत कौवा को देखा है जहां पर पांच कव्वे मरे हुए पड़े थे जिसमें 2 कौवे को तो कुत्ते उठा ले गए जबकि 3 कौवे भी मौके पर मौजूद है। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी चाही लेकिन दुर्भाग्यवश स्वास्थ्य विभाग के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे ।
जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिल रही है। वहीं पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मीडिया के साथ साझा किया ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इसको देखें और जो भी इसके सुरक्षा संबंधी आवश्यक कदम है उसको उठाया जाए नहीं तो हम लोग बड़ी समस्याओं से घिर जाएंगे।