कृष्ण कुमार
अमेठी जिले की सदर तहसील गौरीगंज में एसडीएम के पद पर तैनात ट्रेनी आईएएस संजीव कुमार मौर्य किसी काम से लखनऊ जा रहे थे. उनकी गाड़ी लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतारपुर के पास ही पहुंची थी कि तभी उनकी गाड़ी के सामने अचानक मोपेड सवार आ गया जिसको बचाते बचाते उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराई लेकिन फिर भी मोपेड सवार बच नहीं सका और वह एसडीएम साहब की गाड़ी की चपेट में आ गया जिसके चलते मोपेड सवार एक 14 वर्षीय किशोर के हाथों में चोट आई और वहीं पर चालक लगभग 65 वर्षीय मोहम्मद सरवर पुत्र पीर मोहम्मद निवासी पूरबगांव रानीगंज थाना जगदीशपुर के सर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में एसडीएम साहब ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा और खुद दूसरी गाड़ी मंगा कर आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए इसी बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल अधेड़ को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जबकि 14 वर्षीय किशोर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में ही चल रहा था. परिजन जैसे ही अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर लेकर जा रहे थे लखनऊ पहुंचने से पहले ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया।
अधेड़ की मौत की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया क्योंकि यह एसडीएम की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था. सूचना जैसे ही जगदीशपुर थाने पहुंची थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने मेमो के आधार पर मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई थी. थानाध्यक्ष ने बताया जैसे ही कोई तहरीर प्राप्त होती है तत्काल आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।