अमेठी में ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा इसके पहले भी 2 बार नहर का बांध टूट चुका था. जिससे हम सबको काफीं नुकसान हुआ था. शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जाती। हम लोग खुद बांध बनाते है. बाँध टूटने से हमारा बहुत नुकसान हो जाता है.
ग्रामीणों ने अधिकारीयों पर गारोप लगाया कि बांध टूटने से गेहूं की फसल नष्ट हुई और लोगो के घरो मे पानी घुसा। सड़क कटी और इसके साथ ही स्कूल मे पानी घुस गया है. जिसकी वजह से ग्रामीण बहुत परेशान हैं. लेकिन अभी तक जिले के किसी भी अधिकारी ने ग्रामीण व किसानों की सुध नहीं ली है. ये मामला ग्रामीण,शुक्ल बाजार के पांडेगंज का है.