नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के प्रो. अमित शर्मा को प्रतिष्ठित ‘पुरुषार्थी सम्मान 2019’ से नवाजा गया है। उन्हें पत्रकारिता एवं मीडिया शिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।प्रो. अमित शर्मा आईआईएमटी कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एचओडी हैं। सक्रिय टीवी पत्रकारिता में 15 वर्षों के लंबे अनुभव के बाद अब वो मीडिया शिक्षण में अपना योगदान दे रहे हैं। नई दिल्ली के इंडियन सोसाइटी फॉर इंटरनेशनल लॉ में आयोजित सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद एवं देश के प्रमुख अधिवक्ता के टी एस तुलसी और पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने ये पुरस्कार प्रदान किए।
पुरुषार्थ सम्मान का आयोजन एस आई एफ फाउंडेशन की तरफ से किया गया। आयोजन को सफल बनाने में कुमार एस रतन, रूपेश कुमार सिंह और विक्रम बिस्यार की मुख्य भूमिका रही। मुख्य आयोजक कुमार एस रतन ने बताया कि यह पुरस्कार समाज की भलाई के लिए काम करने की इच्छा और मानवता के कल्याण के लिए किए गए कार्यों को पहचान देता है।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री के टी एस तुलसी ने कहा कि सिर्फ कानून बनाने से सामाजिक बुराईयां खत्म नहीं होती, बुराई तब खत्म होती है जब लोग अपने आदर्शपूर्ण व्यवहार से उदाहरण पेश करते हैं। पूर्व सांसद श्री अंशुल वर्मा ने कहा कि समाज का कल्याण करना ही पुरुषार्थ है। उन्होंने कहा कि लोगों को शिक्षित करने से ही समाज में बदलाव आएगा क्योंकि शिक्षा ही स्वतंत्र सोच देती है।