ज़ेबा ख़ान/10अगस्त यानी की बीते शुक्रवार को अनंत बजाज का दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।आपको बता दें अनंत बजाज बजाज इलेक्ट्रिकल्स के एमडी थे। वो महज़ 41 वर्ष के थे। अनंत कंपनी के चेयरमेन शेखर बजाज के इकलौते बेटे थे और उन्होनें जून में कंपनी के एमडी की जिम्मेदारी संभाली थी।अनंत बजाज ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी और साल 2012 में संयुक्त एमडी बनने के साथ ही लगभग 20 वर्षों तक फर्म से जुड़े थे।
बिजनेस परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी साल 1 999 में अनंत ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स में एक प्रोजेक्ट कॉडिनेटर रूप में काम करना शुरू किया था। 2006 में कार्यकारी निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल होने से पहले साल 2005 में महाप्रबंधक नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति जॉइंट एमडी के रूप में कि गई थी। साथ ही आपको ये भी बता दे अनंत भारतीय मर्चेंट चैंबर के युवा उद्यमी विंग के सदस्य और ग्रीनपीस संगठन के सदस्य भी थे।आज सुबह 10.30 बजे कलबदेवी में चंदनवाड़ी श्मशान पर अनंत बजाज को पंचत्व में विलीन कर दिया गया।