सिद्धार्थनगर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर तीन दिवशीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।उन्होंने बताया कि हम सभी आंगनबाड़ी कर्मी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को काला दिवस के रूप में मना रही हैं। धरने में बैठी महिलाओं ने सिर पर काली पट्टी बांधकर जमकर नारेबाजी की।
वहीं, आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश महामंत्री प्रभावती ने बताया कि हमने अपनी मांगों के समर्थन में कई बार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सरकार को भेजा। लेकिन प्रदेश सरकार हमारी मांगो को पूरा नहीं कर रही है। जिसके विरोध में हम तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं को लेकर बड़ी बड़ी बातें करती है लेकिन उनके सम्मान को लेकर काम नहीं करती। अब भी अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम आंगनबाड़ी कर्मी घर-घर जाकर सरकार को उखाड़ने का काम करेंगी।