चमोली के पोखरी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लगाये गये लाँकडाउन के तहत मजदूरो, गरीबों और बेसहारा लोगो के सम्मुख खाद्यान का संकट न हो और ऐसे लाेग भूखे न रहे इसके लिये जहां सरकार की तरफ से भी लोगो को सस्ता गल्ला की दुकानों से राशन वितरण किया जहा रहा है वहीं कुछ संगठनों और नौकरी पेशा लोगों द्वारा भी गरीब असहाय लोगों और मजदूरों को राशन दी जा रही है इसी क्रम में पोखरी थाने के एसआई वैभव गुप्ता कानून की रखवाली करने के साथ-साथ अपनी वेतन से 25 हजार रुपये की राशन किट्स खरीद कर क्षेत्र के तमाम गरीब असहाय लोगो और बाहर के मजदूरों को वितरित कर रहे है, जिससे कोई भूखे न रहे। और इधर-उधर न भटके, एसआई वैभव गुप्ता की प्रेरणादायक पहल ने एक मिसाल कायम की।
ऐसी ही प्रेरणा लेकर जू0शि0सं0 पोखरी के ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र सती भी अपने शिक्षक साथियों से धन एकत्रित कर अन्न रथ संचालित किया गया है। और पुलिस केे माध्यम से जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री के किट्स बनाकर दिये जा रहे हैं। इस सराहनीय एवं परोपकार पहल की क्षेत्र के तमाम लोगों ने तह दिल से सराहना की है। हालांकि ब्लाक अध्यक्ष उपेंन्द्र सती एक आदर्श शिक्षक होने के साथ-साथ विद्यालय में पड़ने वाले कई गरीब छात्रो की पढ़ाई का संपूर्ण खर्चा उठाते हुए , समय-समय पर सर्दियों में गरीब छात्रो को स्वेटर जैकेट भी कईबार बाँट चुके हैं। सती ने शिक्षा जगत के साथ-साथ समाज में भी मिसाल कायम की है। आज तक क्षेत्र के कोई भी एनजीओ मदद के लिए आगे नही आये हैं।
रिपोर्ट
संतोष नेगी