आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के जोनल डायरेक्टर समीन वानखेड़े ने अपने खिलाफ साजिश होने का अंदेशा जताया है। ऐसे में उन्होंने मुंबई पुलिस कमिशनर को एक चिट्ठी लिख कर इस बात से अवगत कराया है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा है- ‘मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। कोई गलत इरादों के साथ ऐसा करने की कोशिश कर रहा है, इसलिए इन गलत आरोपों के आधार पर मुझपर कार्रवाई न की जाए।’
बताते चलें, वानखेड़े पर आरोप लगा है कि उन्होंने कथित तौर पर केपी गोसावी से पैसे भी लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने यह दावा करते हुए कहा था-‘इस मामले में 25 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है।’
गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने गोसावी और सैम डिसूजा नाम के शख्स को 25 करोड़ रुपए की बात करते सुना था और 18 करोड़ रुपए में डील तय हुई थी। वहीं मामले में कथित तौर पर इस रकम में से 8 करोड़ रुपए NCB अधिकारी (समीर वानखेड़े) को देने की बात कही गई थी।
प्रभाकर ने यह भी दावा किया था कि NCB की छापेमारी के बाद उसने शाहरुख़ खान की मैनेजर पूजा ददलानी, केपी गोसावी और सैम डिसूजा को एक नीले रंग की मर्सिडीज कार में एक साथ बैठे देखा था। जिसके बाद गोसावी ने उसे गवाह बनने के लिए कहा और एनसीबी ने उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। उन्होंने बताया था कि उनसे इस दौरान 10 खाली कागजों पर साइन करवाए गए थे। जिसमें उनसे आधार कार्ड भी मांगा गया था।
बताते चलें, पिछले दिनों गोसावी की एक सेल्फी खूब चर्चा में आई थी जो कि उन्होंने आर्यन खान के साथ ली थी। 2 अक्टूबर को गोसावी की ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी। उस वक्त आर्यन खान को क्रूज में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया था और प्राइवेट इंवेस्टिगेटर के पास बैठाया गया था। बता दें, 3 अक्टूबर को NCB ने आर्यन को गिरफ्तार कर लिया था। इधर, एक कार्यक्रम के दौरान NCB के नवाब मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा था कि- ‘मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूं कि वह सालभर में आपकी नौकरी से हाथ धो बैठेेंगे।