संसद में कल अविश्वास प्रस्ताव के बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र मिर्ज़ापुर लौटी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रेलवे स्टेसन पर विकास कार्यो से जुड़े योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव ला कर विपक्ष ने सिर्फ और सिर्फ खुद कि कब्र खोदने का कार्य किया है। 325 के सामने 126 कही नहीं ठहरता। विपक्ष के आरोपो में कही कोई दम नहीं है। विपक्ष ने यह अविश्वास प्रस्ताव ला कर अच्छा किया हमने अपनी 4 साल कि उपलब्धियां बताई विपक्ष ने स्वयं अपने आप को दफन कर लिया है।2019 कि उनकी सियासी जमीन उनके पैरों से खसक चुकी है। 2019 उनके लौटने की दूर दूर तक कोई आशा नहीं है। 2019 में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में विजय पताखा फहराएंगे। उनके आरोपो में कोई दम नही है। हमने जितना चार वर्षों में किया है वह काग्रेस 55 वर्षो में नहीं कर पाई है।
मिर्ज़ापुर रेलवेे स्टेशन और विंध्याचल रेलवे स्टेशन को मिली नई सौगात, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र पहुँच कर मिर्ज़ापुर रेलवे विंध्याचल रेलवे स्टेशन को दिया 22 करोड़ तोहफ़ा।मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के लिए फुटओवर ब्रिज सोलर प्लांट और वाई फाई का किया लोकार्पण साथ ही 15.50 करोड़ से मिर्ज़ापुर स्टेशन पर बनने वाले द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया।जिससे दक्षिण के तरफ से आने वालों यात्रियों को अब स्टेशन के लिए तीन किलोमीटर का चक्कर नहीं काटने होंगे। विंध्याचल रेलवे स्टेशन के लिये भी फुटओवर ब्रिज सोलर प्लांट और स्टेशन भवन का सौंदर्ययीकरण का लोकार्पण किया।