केंद्रीय मंत्री व अमेठी जिले की सांसद स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव समेत तीन लोगों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने बुधवार को स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए अर्जी दी है।
आपको बताते चले कि प्रतापगढ़ निवासी अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह का आरोप है कि राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर उनसे आरोपी डॉ. रजनीश सिंह ने 25 लाख रुपये की मांग की थी और कहा था कि यह रुपया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उनके निजी सचिव विजय गुप्ता की ओर से मांगा गया है।
वर्तिका ने कोर्ट में अर्जी के साथ ही साक्ष्य के लिए विजय गुप्ता व डॉ. रजनीश सिंह से हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग, व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट, कई फोटोग्राफ भी दाखिल किया है। स्पेशल जज एमपी-एमएलए पीके जयंत ने मामले में क्षेत्राधिकार के मुद्दे पर सुनवाई के लिए दो जनवरी 2021 की तिथि नियत की है।