नितिन उपाध्याय/रवि..जिंबाब्वे में खेली जा रही टी 20 ट्राई सीरीज में अॉस्ट्रेलियाई कप्तान और सलामी बल्लेबाज एरोन पिंच ने आज मंगलवार को एक रिकॉर्ड 172 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत अॉस्ट्रेलिया ने जिंबाब्वे के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 229 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे 129/9 रन ही बना पायी।जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए अॉस्ट्रेलिया को न्यौता दिया।बल्लेबाजी के लिए आए अॉस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने शुरू से ही अक्रामक तेवर दिखाए और देखते ही देखते रनों का अंबार लगा दिया।
कप्तान फिंच की इस पारी में एक ड़ी दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपना ही साल 2013 में बनाया गया 156 रनों का रिकॉर्ड तोड़ ड़ाला।इस ट्राई टी 20 सीरीज के मुकाबले में फिंच ने जिंबाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।फिंच की पारी 172 रन 76 गेंदों में (16 x 4, 10 x 6) से सजी थी।उन्होंने सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट के साथ पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी की, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है. शॉर्ट ने 46 रन बनाए और कप्तान का अक्रामक रूप देखकर बस उनका साथ देते गए।
अॉस्ट्रेलिया के कप्तान की पारी देखकर लग रहा था कि वह आज कुछ और करने के इरादे से आए है और उन्होंने दुनियां में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले विंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी लगभग बस तोड़ ही दिया था अगर वह मात्र 4 रन और बना लेते।कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ने साल 2013 में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी जो अब तक टी 20 में सबसे बड़ी पारी है।कप्तान फिंच द्वारा अपने सलामी बल्लेबाज डॉर्सी के साथ निभायी गयी 223 रनों की साझेदारी दुनियां में टी 20 की सबसे बड़ी साझेदारी हो गयी है।जिंबाब्वे इस मुकाबले को 100 रनों से हार गया।एरोन फिंच की इस एक और रिडॉर्ड पारी का हरारे का मैदान आज गवाह बन गया।