अरविंद केजरीवाल ने दी चौथी बड़ी गारंटी, महिलाओं को देंगे हर महीने एक हजार रुपये

*केजरीवाल की उत्तराखंड को चौथी गारंटी: ‘‘आप’’ की सरकार बनने पर 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने देंगे हजार-हजार रुपए*

*- परिवार की सभी महिलाओं को 1 हजार- 1हजार रुपए दिए जाएंगे और उत्तराखंड के नवनिर्माण में महिला सशक्तिकरण का अहम योगदान होगा – अरविंद केजरीवाल*

*- उत्तराखंड के 55 हजार करोड़ रुपए के बजट में से करीब 11 हजार करोड़ रुपए नेताओं की जेब में चला जाता है, इसे हम रोकेंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- जो पैसा यह नेता स्वीस बैंक में भेजा करते हैं, अब वो पैसा महिलाओं की जेब में जाया करेगा- अरविंद केजरीवाल*

*- दूसरी पार्टियों की सरकारों ने महंगाई बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, आम आदमी को थोड़ी सी राहत मैं ही पहुंचा रहा हूं- अरविंद केजरीवाल*

*- अकेला मैं ही हूं, जो फ्री में बिजली, शिक्षा व पानी देता हूं और अब हजार-हजार रुपए देने जा रहा हूं- अरविंद केजरीवाल*

*- इस बार उत्तराखंड में महिलाएं सरकार बनाएंगी और वोट डालने का निर्णय भी महिलाएं ही लेंगी- अरविंद केजरीवाल*

*- आपने 10-10 साल भाजपा और कांग्रेस को मौका दिए, अब पांच साल आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखिए, काम नहीं करने पर हमें धक्के मारकर निकाल देना- अरविंद केजरीवाल*

*- इससे पहले अरविंद केजरीवाल ‘आप’ की सरकार बनने पर 24 घंटे और फ्री बिजली, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की उत्तराखंड को दे चुके हैं तीन गारंटी*

उत्तराखंड के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर में आज अपनी चौथी गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने हजार-हजार रुपए देंगे। हर परिवार की सभी महिलाओं को हजार-हजार रुपए दिए जाएंगे और उत्तराखंड के नवनिर्माण में महिला सशक्तिकरण का अहम योगदान होगा। उत्तराखंड के 55 हजार करोड़ रुपए के बजट में से करीब 11 हजार करोड़ रुपए नेताओं की जेब में चला जाता है, हम इसे रोकेंगे। जो पैसा नेता स्वीस बैंक में भेजते हैं, अब वो महिलाओं की जेब में जाएगा। ‘‘आप’’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों की सरकारों ने महंगाई बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आम आदमी को थोड़ी सी राहत मैं ही पहुंचा रहा हूं। अकेला मैं ही हूं, जो फ्री में बिजली, शिक्षा व पानी आदि देता हूं। इस बार उत्तराखंड में महिलाएं सरकार बनाएंगी और वोट डालने का निर्णय भी खुद महिलाएं लेंगी। अपील करते हुए कहा कि आपने 10-10 साल भाजपा और कांग्रेस को मौका दिए, अब पांच साल आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखिए। काम नहीं करने पर हमें धक्के मारकर निकाल देना।

गौरतलब है कि इससे पहले ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के निवासियों को तीन गारंटी दे चुके हैं। पहली गारंटी के तहत, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 24 घंटे और फ्री बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ होंगे। दूसरी गारंटी दी है कि सभी बेरोजगार युवा को नौकरी दी जाएगी और नौकरी मिलने तक उसे 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली की तरह उत्तराखंड के लोगों को भी फी में तीर्थ यात्रा कराने की तीसरी गारंटी दी है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उम्मीदवार अजय कोठियाल, ‘आप’ विधायक एवं उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*एक क्रांति का नाम आम आदमी पार्टी है, हम जो कहते हैं, वो करते हैं- अरविंद केजरीवाल*

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के दौरे पर काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड निवासियों को अपनी चौथी गारंटी दी। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पिछले तीन-चार महीने से तीन-चार बार उत्तराखंड आया हूं और हर बार एक गारंटी देकर जाता हूं कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम गारंटी देते हैं कि यह काम जरूर करेंगे। गारंटी देने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योकि पिछले 70 साल से राजनीतिक पार्टियों ने धोखे पर धोखा दिया। चुनाव के समय आते हैं और कुछ भी बोल कर चले जाते हैं। आपके लिए चांद लाएंगे, तारे लाएंगे, लेकिन लाते कुछ भी नहीं हैं और चुनाव जीतने के बाद वे अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते हैं। इसके बाद दोबारा आते हैं और फिर चांद-तारों की बात करते हैं। आम आदमी पार्टी इससे अलग है। दरअसल, आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक क्रांति का नाम आम आदमी पार्टी है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। दिल्ली के अंदर भी जो भी वादे हमने दिल्ली की जनता से किए थे, हमने एक-एक वादे पूरे किए। जो मैं गारंटी यहां देकर जाता हूं, उसके बाद हमारे एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर सबका रजिस्ट्रेशन करते हैं। रजिस्ट्रेशन करने का मतलब है कि अगर हम अपनी गारंटी पूरी न करें, तो हमें जो सजा देनी हो, देना। तो हम घर-घर जाकर कार्ड की गारंटी देकर जाते हैं। उस पर मेरे हस्ताक्षर होते हैं।

*उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी, तो हम 24 घंटे और फ्री बिजली देंगे- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी गारंटी देने से भाजपा और कांग्रेस वालों को बड़ी तकलीफ हुई है और वे कोर्ट चले गए। कोर्ट में जाकर कहते हैं कि केजरीवाल गारंटी क्यों दे रहा है? इस पर जज साहब बोले कि क्या गलत कर रहा है, तुम भी गारंटी दो। गारंटी तो सबको देनी चाहिए। तुम तो झूठ बोलते हैं और जो बोलते हो, बाद में मुकर जाते हो। यह बेचारा तो कम से कम गारंटी तो दे रहा है। इसके बाद ये लोग कोर्ट से वापस आ गए। अभी तक मैंने उत्तराखंड को तीन गारंटी दी है और आज चौथी गारंटी दे रहा हूं। उत्तराखंड बिजली बनाता है और फिर भी 7 से 8 घंटे पावर कट लगते हैं। दिल्ली में हम उत्तराखंड से बिजली खरीदते हैं और फिर भी हमारे यहां 24 घंटे बिजली है और पावर कट नहीं लगते हैं। उत्तराखंड में भी 24 घंटे बिजली होनी चाहिए। हमने पहली गारंटी दी कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी, तो 24 घंटे बिजली देंगे। दिल्ली के अंदर हमने 24 घंटे बिजली भी कर दी और मुफ्त भी कर दी है। उत्तराखंड के लोगों को भी मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए। यह नेता मुझे खूब गालियां देते हैं और कहते हैं कि केजरीवाल मुफ्त बिजली क्यों दे रहा है? मैं पूछना चाहता हूं कि भाजपा और कांग्रेस के सभी नेताओं कों जब बिजली मुफ्त बिजली मिलती है, तब इनको तकलीफ नहीं है। इनको 3-4 हजार यूनिट बिजली एक-एक नेता के घर पर मिलती है। मैं 300 यूनिट गरीबों को दूंगा तो इनको इतनी ज्यादा तकलीफ हो गई। आप जितनी मर्जी डकरा जाओ, लेकिन जनता को नहीं मिलना चाहिए। सारा खुद खाएंगे। जितने पुराने बिल हैं, उसे माफ करेंगे। 

*हर बेरोजगार युवा को नौकरी देंगे और नौकरी मिलने तक उसे 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी दूसरी गारंटी सभी बच्चों को रोजगार देने की थी। हमारे बच्चे पढ़ लिखकर बेरोजगार घूम रहे हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। इसलिए वे उत्तराखंड को छोड़कर बाहर जा रहे हैं। कौन घर छोड़कर बाहर जाना चाहता है, लेकिन वे मजबूरी में जा रहे हैं। अगर उत्तराखंड में ही नौकरी मिल जाएगी, तो कोई क्यों बाहर जाएगा। इस पर विरोधी नेता मेरे से पूछने लगे कि दिल्ली में तो रोजगार दिए नहीं। जबकि मैंने दिल्ली में 10 लाख नौकरियां दी हैं। दिल्ली में जो करके आया हूं, वहीं करने का यहां वादा कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि कल हमारी सरकार बन जाएगी और परसो सबको नौकरी मिल जाएगी। ऐसा तो नहीं होने वाला है। इसमें थोड़ समय लगेगा। हम उत्तराखंड में भी नौकरियां देंगे और जब तक नौकरी नहीं मिलती है, तब तक हर बेरोजगार बच्चे को 5 हजार रुपए बेरोजगार भत्ता हर महीने दी जाएगी। 

*उत्तराखंड में सरकार बनने पर दिल्ली की तरह यहां भी फी में तीर्थ यात्रा कराएंगे- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सबको तीर्थ यात्रा कराने की तीसरी गारंटी दी दी थी। श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराई थी। यह कहानी बहुत साल पुरानी है, लेकिन आज भी लोगों को याद है। हमने दिल्ली में तीर्थ यात्रा योजना शुरू कर रखी है। हम द्वारका, रामेश्वरम्, शिरडी, हरिद्वार, ऋषिकेष, मथुरा, वृंदावन, अजमेर सरीफ की यात्रा पर लेकर जाते हैं। अभी पिछले हफ्ते दिल्ली से अयोध्या के लिए दो गाड़ियां गई हैं। दोनों गाड़ियों में एक-एक हजार लोग अयोध्या की तीर्थ यात्रा पर बिल्कुल मुफ्त गए हैं। एसी ट्रेन थी, एसी होटल में उनके रूकने का इंतजाम किया। उनका आना-जाना, खाना सब मुफ्त था। तीर्थ यात्रा पर गए लोग बहुत ही आशीर्वाद दे रहे थे। दिल्ली में हम मुफ्त तीर्थ यात्रा करा रहे हैं, उत्तराखंड में सरकार बनने पर यहां भी सबको फी में तीर्थ यात्रा कराएंगे। 

*भाजपा-कांग्रेस के लोग चाहते हैं कि औरतें जिंदगी भर आदमी के सामने हाथ फैलाती रहें- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी चौथी गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने, उसके खाते में हजार-हजार रुपए डलवाएंगे। विरोधी पार्टियों के लोग कहते हैं कि महिलाओं को पैसे क्यों चाहिए? ये चाहते हैं कि जिंदगी भर औरत आदमी के सामने हाथ फैलाती रहे। बेटी बाप के सामने, बीबी पति के सामने, मां बेटे के सामने हाथ फैलाती रहे। ये चाहते हैं कि औरत जिंदगी भर आदमी के सामने हाथ फैलाती रहे। पैसे में बड़ी ताकत होती है। जेब में अगर पैसा होती है, तो आदमी को थोड़ी आजादी महसूस होती है। वह अपनी पसंद की चीजें खा सकता है, कपड़े खरीद सकता है। एक मां के घर उसकी बेटी आती है, तो उसका मन करता है कि वो बेटी के हाथ में 100 रुपए दें, उसके दोयतों के हाथ में 10-10 रुपए रख दूं। अब अगर उसके हाथ में हजार रुपए होंगे, तो वो दिल खोल कर कुछ कर सकती है। महंगाई इतनी ज्यादा हो रही है। इन सारी पार्टियों ने मिल कर अभी तक जितने काम कर रहे हैं, उससे महंगाई ही बढ़ी है। इनके काम से कुछ भी सस्ता नहीं हुआ है। अकेला मैं हूं जो फ्री में बिजली देता हूं, फ्री में शिक्षा देता हूं, फ्री में पानी देता हूं, हजार-हजार रुपए देता हूं। मैं ही थोड़ा सस्ता करने की कोशिश कर रहा हूं। आम आदमी को थोड़ी सी राहत मैं ही पहुंचा रहा हूं, विरोधी पार्टियों की सरकारों ने तो महंगाई बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

*भ्रष्टाचार का जो पैसा ये नेता स्वीस बैंक में भेजते हैं, अब वो पैसा महिलाओं की जेब में जाया करेगा- अरविंद केजरीवाल*

इसके लिए पैसा कहां से आएगा, इसकी गणित समझाते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई पूछे कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा, तो उसे बता देना कि पैसा यहां से आएगा। उत्तराखंड का बजट 55 हजार करोड़ रुपए का है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। अगर कोई भी काम होता है और उसमें अगर 20 प्रतिशत भी भ्रष्टाचार होता है, तो 55 हजार करोड़ रुपए के बजट में से 20 प्रतिशत मतलब 11 हजार करोड़ रुपए हर साल नेताओं की जेब में जाता है और वहां से स्वीस बैंक में जाता है। इन नेताओं की जेब से यह जो 11 हजार करोड़ रुपए स्वीस बैंक में जाता है, उसे हम रोकेंगे। मैंने महिलाओं को हजार-हजार रुपए देने का आज जो मैंने एलान किया है, इसके लिए केवल 3 हजार करोड़ रुपए चाहिए। हम यह 11 हजार करोड़ रुपए बचा लिए, तो यह 3 हजार करोड़ रुपए बड़े आराम से आ जाएंगे। जो पैसा यह नेता स्वीस बैंकों में भेजा करते हैं, वो पैसा अब महिलाओं की जेब में जाया करेगा। दूसरी पार्टी का नेता जब यह पूछे कि पैसा कहां से आएगा, तो उसे यह बता देना। यह हमारा पक्का वादा है और हर महिला को हजार-हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। हमारे कार्यकर्ता घर-घर आएंगे और सबका रजिस्ट्रेशन करके जाएंगे। 

*इस बार वोट डालने का निर्णय उत्तरांखड की महिलाएं लेंगी और पुरुषों को भी झाड़ू पर वोट देने के लिए राजी करेंगी- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जब आप वोट डालने जाते थे, तो इससे पहले घर में चर्चा होती है। इस दौरान अमूमन घर का जो मर्द होता है, वो निर्णय ले लेता है कि सभी लोग इस पार्टी को वोट देना और सभी लोग उसकी बात मान लेते हैं। लेकिन इस बार उनकी बात मत मानना। आप इस बार बोलना कि मैं तो झाड़ू पर ही वोट देकर आउंगी। इस बार वोट डालने का निर्णय हमारी महिलाएं लेंगी और इस बार अपने घर के पुरुषों को बोलना कि वे भी झाड़ू पर ही अपना वोट दें। अगर आपके घर तीन महिलाएं हैं। मां भी हैं और दो बेटियां हैं, तो तीनों को हजार- हजार रुपए मिलंेगे। अगर चार हैं, तो चारों को अलग-अलग हजार-हजार रुपए मिलेंगे। एक परिवार में अगर पांच महिलाएं हैं, तो पांच हजार रुपए महीना आपके पक्के हो गए। ‘आप’ संयोजक ने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपने परिवार के सभी मर्दों को बोलना कि इस बार वोट तो सिर्फ झाड़ू पर ही पड़ेगा। आप भी झाड़ू को वोट दो तो अच्छी बात है, लेकिन हम तो इस बार झाड़ू को ही वोट देंगे। उत्तराखंड के अंदर इस बार महिलाएं सरकार बनाएंगी। पिछले 20 साल में 10 साल आपने भाजपा को मौका दिया और 10 साल कांग्रेस को मौका दिया। अब इन्होंने जा करना था, वो कर लिया। इनको तो अब उत्तराखंड का और भला नहीं करना है। इसलिए पांच साल आम आदमी पार्टी को भी देकर देख लो। अगर हम काम नहीं करें, तो हमें धक्के मारकर निकाल देना।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!