मुंबई हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। देश के जाने माने वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी शाहरुख खान के बेटे की तरफ से पैरवी करेंगे। आपको बता दें कि आर्यन को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले मजिस्ट्रेट और सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया है।
शाहरूख खान ने बेटे आर्यन खान की जमानत की जिम्मेदारी अब पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. रोहतगी हाईकोर्ट में जमानत के मुद्दे पर बहस करेंगे।
आज आर्यन खान मामले में सुनवाई है, ऐसे में अगर आज भी आर्यन को बेल नहीं मिला तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि कोर्ट 29 अक्टूबर, शुक्रवार तक खुला है. इसे बाद दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।
आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें किला कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें एनसीबी कस्टडी में भेजा. बाद में एनसीबी कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभी वह पिछले 14 दिनों से आर्थर रोड जेल में आम कैदियों संग रह रहे हैं।