इन दिनों घरेलू बाजार पर पहले से ही दबाव बना हुआ है। मंगलवार की सुबह Share Market खुलते ही सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिर गया। बाजार खुलने के बाद यह और ज्यादा गिर गया। सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स 1,063 अंक से गिरकर 56,428 अंक के आस-पास ट्रेड करने लगा। इसी तरह एनएसई निफ्टी 285 अंक गिरकर 17 हजार से नीचे आ गया।
लेकिन बाद में बाजार की स्थिति कुछ बदली और फिर थोड़ी देर में कुछ सुधार दिखने लगा। सुबह के 09:40 बजे तक बाजार ने कुछ हद तक वापसी की और गिरावट को थोड़ी कम करने में क़ामयाब रहा। मौजूदा वक़्त में सेंसेक्स करीब 270 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है और 57 हजार के पार निकलने में बढ़त हासिल कर ली है। इन सब के बीच आज के कारोबार में शेयर मार्केट पर प्रेशन बने रहने के अनुमान हैं।
इससे पहले पिछले सप्ताह के आंकड़े देखें तो सेंसेक्स में 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गयी थी। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाज़ार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 427.44 अंक (0.72 फीसदी) गिरकर 59,037.18 अंक पर सिमट गया और निफ्टी 139.85 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,617.15 अंक पर बंद हुआ था।