सिद्धार्थनगर: यूपी सरकार में स्वास्थ मंत्री के गृहजनपद में आशा बहुओं के साथ आशा संगनियों ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने मेन गेट को बंद कर जमकर धरना प्रदर्शन किया। अपने द्वारा किए ग्रे कार्यों के आठ मदों से अबतक नहीं हुये भुगतान को लेकर भुखमरी की कगार पर पहुंची आशाओं नें सीएमओ सहित लगभग सभी कर्मचारियों को कार्यालय मेनगेट को लॉक कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आक्रोशित आशाओं ने नारेबाजी करते हुये सीएमओ कार्यालय के पिछले गेट को भी बंद कर दिया। जिससे ड्यूटी पर आये कर्मी व फरियादी सीएमओ गेट के बाहर घंटों खड़े रहे।
वहीं, प्रर्दशन कर रही आशा ने कहा कि जनवरी से मानदेय नहीं मिला है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस मामले बात करते हैं तो वह हर बार चार दिन का समय मांग कर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि कोरोना काल में जिन्होंने काम किया है उनका भुगतान पहले किया जायेगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम लोगों ने कोरोना काल में काम नहीं किया है….