सिद्धार्थनगर जिले की आशा संगिनी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना दिया। आशा कार्यकत्रियों की मांग है कि 2018 से टीबी कार्यक्रम से मिलने वाला पैसा उन्हें अब तक नहीं मिला है। ऐसे में उनकी मांग है कि तत्काल उनका भुगतान किया जाए। साथ ही अन्य मदों के भी पैसों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। आशा संगिनीयों का कहना है कि अपने भुगतान के लिए वे कई बार सीएमओ से मिल चुकी हैं लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन देकर ही टाल दिया जाता है। लेकिन अब वे आर-पार की लड़ाई के मूड में है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे कोविड सहित अन्य कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगी।
इसके साथ ही, आशा कार्यकत्रियों ने बर्डपुर ब्लाक पर तैनात बड़े बाबू संजीव श्रीवास्तव पर पैसा मांगने का आरोप लगाया और उन पर कार्रवाई करने की भी मांग की।
वहीं, आशा कार्यकत्रियों की मांग और उनके आरोपों को लेकर सीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों की पैसा ना मिलने की जो मांग है वह पूरी तरह सही नहीं है। समय-समय पर उनका भुगतान होता रहा है फिर भी वह इस मामले को देखेंगे कि अगर किसी आशा संगिनी का पैसा बकाया है तो उसका तत्काल भुगतान किया जाए। साथ ही बाबू पर लगे आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि जांच में अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।