सन्तोषसिंह नेगी / बुधवार को विकासखंड पोखरी के ब्लाक सभागार में एक दिवसीय बीमा एवं बैंकिंग कार्यशाला का आयोजन उत्तराखंड पर्वतीय आजीविका संवर्द्धन द्वारा किया गया। जिसमें आजीविका परियोजना के अंतर्गत तकनीकी संस्था वरदान द्वारा छः आजीविका संघो के उत्पादक असहाय उत्पादक समूह के लगभग तीन सौ सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुखा विनता देवी एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी विक्रम शाह द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में AIC के जिला प्रबंधक श्री AN तिवारी,सहायक कृषी अधिकारी HC टम्टा,सहायक उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, स्वास्थ्य विभाग के BPM राहुल बिष्ट, परियोजना से सहायक प्रबंधक महेंद्र कफोला, पशुपालन विभाग से आशीष रावत द्वारा विभागीय योजनाओं बीमा समन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यशाला के दौरान 185 समूह सदस्यों का फसल बीमा माल्टा,आम,आडू,मटर का बीमा व अटल आयुष मान योजना के तहत 80 समूह सदस्यों द्वारा नाम पंजीकृत किया गया।